बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां कोतवाली क्षेत्र के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में सामान ऊपर लेकर जाते समय 14 साल के नाबालिग का गला लिफ्ट में फंस गया। इससे नाबालिग की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। नाबालिग के शव को चीरघर भेज दिया गया है। पुलिस ने दुकान पहुंचकर वहां पर काम करने वालों से पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में भरत हिरयानी की विशाल इलेक्ट्रॉनिक्स नाम से दुकान है। बताया जाता है कि कुछ दिनों से सुमित उनकी दुकान पर आता था। उसकी मां भी भरत के घर पर काम करती है। बुधवार को भी नाबालिग दुकान आया था।
लिफ्ट के केबल में फंस गया नाबालिग का गर्दन
इसी दौरान दुकान के ग्राउंड फ्लोर से कुछ सामान को चौथे मंजिल पर ले जाने के लिए गुड्स लिफ्ट में डाला गया। नाबालिग भी लिफ्ट पर चढ़ गया। ऊपर जाते वक्त नाबालिग का गला लिफ्ट के केबल में फंस गया। इससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान में अफरा-तफरी मच गई।
दुकान में काम करने वालों ने किसी तरह नाबालिग के शव को लिफ्ट से निकाला। इसके बाद हादसे की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस दुकान संचालक और वहां काम करने वालों से पूछताछ कर रही है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi