विक्रांत मेसी और तापसी पन्नू पूरे तीन साल बाद फिल्म फिर आई हसीन दिलरुबा में फिर से साथ नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट साल 2021 में रिलीज हुआ था जहां आपको रानी और रिशु की थ्रिलिंग लव स्टोरी देखने को मिली थी। इस फिल्म की कास्ट में एक बदलाव किया गया है। सीक्वल में हर्षवर्धन की जगह सनी कौशल नजर आएंगे।
विक्रांत मेसी के बेटे से मिलने गईं तापसी
हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया। हाल ही में दिए इंटरव्यू में विक्रांत मेसी ने अपनी को-स्टार तापसी पन्नू और उनके स्वीट जेस्चर पर बात की। एक्टर ने बताया कि तापसी वो पहली उनके फ्रेंडस में वो पहली इंसान हैं जो उनके बेटे वरदान से मिलने और उसे आशीर्वाद देने आई थीं। मेसी ने बताया कि ये मोमेंट उनके लिए सच में बहुत ही स्पेशल था, तापसी रविवार के दिन खुद गाड़ी चलाकर उनके बेटे से मिलने आई थीं। तापसी की तारीफ करते हुए विक्रांत ने उन्हें बहुत ही प्यारी और अच्छा इंसान बताया।
बता दें कि विक्रांत मेसी और शीतल ठाकुर ने साल 2021 में शादी की थी। इसी साल फरवरी में शीतल ने विक्रांत के पहले बच्चे को जन्म दिया।
कब रिलीज होगी फिल्म
तापसी पन्नू, विक्रांत मेसी, सनी कौशल के अलावा इस फिल्म में जिमी शेरगिल भी नजर आएंगे। फिर आई हसीन दिलरुबा को जयप्रद देसाई डायरेक्ट करेंगे। फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है। फिल्म 9 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इसके अलावा विक्रांत के पास द साबरमती रिपोर्ट, सेक्टर 36, आंखों की गुस्ताखियां और राजकुमार हिरानी की पहली वेब सीरीज जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi