ब्रिटेन। ब्रिटेन में लिवरपूल के पास साउथपोर्ट में सोमवार शाम एक नाबालिग ने कई लोगों पर चाकू से हमला किया। इसमें 3 बच्चे मारे गए हैं। इसके अलावा लगभग 1 दर्जन लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को चिल्ड्रन अस्पताल ले जाया गया। घायलों में अधिकतर बच्चे शामिल हैं। यह हमला बच्चों के एक डांस वर्कशॉप में हुआ। पुलिस ने कहा कि 17 वर्षीय हमलावार लडक़े को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही हमले में इस्तेमाल किए चाकू को जब्त कर लिया है। हमलावर के इरादों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi