बालीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने अपने एक पोस्ट में कई फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया कि वह किस तरह काम और खेल को एक साथ लाते हैं। इंस्टाग्राम पर अर्जुन ने कई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें खाना, वर्कआउट और कुछ रैंडम क्लिक शामिल हैं। तस्वीरों में एक्टर को बारिश में तैरते, हेल्दी लंच करते, जिम में कसरत करते और अपने प्यारे दोस्त यानी पेट डॉग के साथ समय बिताते देखा जा सकता है। इसके अलावा, वह एक तस्वीर में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, काम और खेल का मिक्सअप। अर्जुन की बहन अंशुला ने पोस्ट पर कमेंट किया और लिखा, स्माइल। एक्टर पुलकित सम्राट ने कमेंट में लिखा, जे फॉर जेलस! वहीं एक फैन ने कमेंट में कहा, लास्ट वन सबसे अच्छा है!!! हमेशा मुस्कुराहट बनी रहे। बता दें कि अर्जुन कपूर की एक्टिंग और लुक्स के लोग दीवाने हैं। उनकी एक झलक पाने को लड़कियां बेताब रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi