बीजिंग। चीन में बारिश के बाद आई बाढ़ ने कई इलाकों में तबाही मचा दी है। रविवार को दक्षिण-पूर्वी चीन में एक घर में मिट्टी धंस गई जिससे 11 लोगों की मौत हो गई। ट्रॉपिकल तूफान आने से हो रही भारी बारिश के चलते पूरा इलाका नदी में तब्दील हो गया है। शनिवार को भी शंघाई में एक पेड़ के गिरने से स्कूटर पर सवार एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।
चीन पहुंचने से पहले तूफान गेमी ने फिलीपींस में भी खूब तबाही मचाई। इसमें कम से कम 34 लोगों की मौत हो गई। ताइवान के द्वीप में भी तूफान गेमी कहर बरपा रहा है, जहां अब तक मरने वालों की संख्या दस हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है रविवार सुबह करीब 8 बजे युएलिन गांव में एक घर में मिट्टी धंस गई, जिसमें 11 लोगों की दबने से मौत हो गई जो हुनान प्रांत के हेंगयांग शहर में आता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारी बारिश के चलते पहाड़ों से बहते पानी के कारण यह भूस्खलन हुआ। चीन मौसम विभाग ने कहा कि ट्रॉपिकल तूफान से जुड़ी बारिश ने हुनान प्रांत के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में तबाही मचा रखी है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi