बिलासपुर। बलात्कार और अपहण का नया मामला मल्हार से सामने आया है। यह जानते हुए भी की लडक़ी नाबालिग है। बावजूद इसके दो साल पहले आरोपी अपने ही क्षेत्र की एक लडक़ी को भगाकर हैदराबाद ले गया। लगातार शारीरिक शोषण किया। और लडक़ी ने 9 महीने पहले एक लडक़ी जन्म दिया है। पुलिस ने पतासाजी कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है। मामला मल्हार पुलिस चौकी क्षेत्र का है। नाबालिक के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराया किआरोपी सुरेश ऊर्फ रोशन यादव नाबालिग लडक़ी को भगाकर ले गया है। जबकि आरोपी को पता है कि लडक़ी नाबालिग है। पीडि़त परिवार की रिपोर्ट पर पतासाजी अभियान चलाया गया। किसी प्रकार की जानकारी नहीं होने पर पुलिस ने छानबीन की कार्रवाई को ढंडे बस्ते में डाल दिया। लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने पतासाजी अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में मल्हार का भी मामला सामने आया। पुलिस टीम ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पाया कि आरोपी सुरेश ऊर्फ रोशन को पता था कि लडक़ी नाबालिग है। इस समय हैदराबाद में है। पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस बीच पुलिस को जानकारी मिली कि हैदराबाद पहुंचने के बाद आरोपी ने लडक़ी से लगातार शारीरिक शोषण किया। नाबालिग लडक़ी ने 9 महीने पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया है। विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366,376 और 4,6 पॉस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। मटिया निवासी आरोपी सुरेश उर्फ रोशन यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi