नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी बीएचईएल को दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से 10 हजार करोड़ रुपये की तापीय बिजली परियोजना का ठेका मिला है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि 800-800 मेगावाट की दो इकाइयां कोडरमा ताप बिजलीघर के दूसरे चरण की परियोजना के तहत झारखंड में स्थापित की जाएगी। परियोजना को 52 महीनों में पूरा किया जाना है और यह ऑर्डर 10 हजार करोड़ रुपये का है। इस कार्य में बॉयलर, टरबाइन, जनरेटर और संबंधित सहायक उपकरणों की आपूर्ति शामिल है। इसके अलावा भेल सिविल कार्य के अलावा परियोजना को चालू करेगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi