इजरायल के यरूशलम में एक महिला को आतंकवाद भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इजरायली पुलिस ने बताया कि आतंकवाद को बढ़ावा और उसे समर्थन देते हुए एक अरब इलाके से महिला को गिरफ्तान किया गया है।
गिरफ्तार की गई महिला के पास से एक संदेश देने वाला 'हार' बरामद किया गया है। दरअसल, तकरीबन दो हफ्ते पहले टेंपल माउंट के पास तैनात पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध महिला को देखा था। महिला के पास से आतंकवाद को समर्थन और आतंकवादी संगठन हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों के संदेश देने वाला एक हार पकड़ा गया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi