केरल के त्रिशूर में एक महिला गायब हो गई है, जिसपर 20 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है। दरअसल, त्रिशूर ब्रांच से जुड़ी एक प्रमुख गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी में मैनेजर के तौर पर काम करने वाली महिला लापता हो गई है। महिला पर 20 करोड़ रुपये की ठगी करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान धन्या मोहन के तौर पर की है। धन्या करीब दो दशक से कंपनी में काम कर रही है। आरोपी धन्या मोहन के लापता होने के बाद पता चला कि वह 2019 से ही कंपनी में पैसों की हेराफेरी कर रही थी।
कंपनी के पैसे को रिश्तेदारों के खातों में ट्रांसफर किया
पुलिस ने बताया कि महिला अपने ऑफिस से कंपनी के पैसे को अपने रिश्तेदारों के प्राइवेट बैंक खातों में ट्रांसफर करती थी। पुलिस ने बताया कि वह आलीशान जिंदगी जी रही थी और पिछले कुछ सालों में उसने संपत्ति भी खरीदी थी।
कंपनी की देश के 28 राज्यों में 5,000 से अधिक शाखाएं
केरल में मुख्यालय वाली इस अग्रणी एनबीएफसी कंपनी की देश के 28 राज्यों में 5,000 से अधिक शाखाएं हैं। कंपनी की कुल संपत्ति 400 अरब रुपये और इसमें 50,000 से अधिक कर्मचारी काम करते हैं।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi