बिलासपुर । जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र में पत्नी ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने पति की पिटाई की और गंभीर चोट पहुंचाई। इस मामले में पुलिस ने पत्नी और उसके एक भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा भाई फरार है। नगोई के शिवनारायण खरे ने 6 जनवरी, 2024 को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सुबह उसके बड़े भाई जयनारायण खरे और भाभी प्रभा खरे के बीच खाना बनाने को लेकर विवाद हो रहा था। इसी दौरान प्रभा खरे के भाई, अनिल घोसले और विक्रम घोसले वहां पहुंचे। उन्होंने जयनारायण की हाथ-मुक्कों और लातों से पिटाई की, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की आईपीसी की धारा 294 (गाली-गलौच), 506 (धमकी), 323 (मारपीट), और 34 (साझा इरादा) के तहत दर्ज मामले में जयनारायण के मेडिकल दस्तावेजों की जांच के बाद धारा 307 (हत्या का प्रयास) भी जोड़ी गई। लंबे समय तक फरार रहने के बाद, 22 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि प्रभा खरे और विक्रम घोसले चिंगराजपारा में अपने रिश्तेदारों के यहां छिपे हैं। थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग की टीम ने प्रभा खरे और विक्रम घोसले को गिरफ्तार कर लिया। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। अनिल घोसले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। उसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi