हरिद्वार. हिंदू पंचांग के अनुसार हर महीने में चतुर्थी तिथि का दो बार आगमन होता है. चतुर्थी तिथि को भगवान शिव के छोटे पुत्र गणेश की पूजा करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है. भगवान गणेश रिद्धि-सिद्धि और नव निधि के दाता हैं. हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा करने का विधान बताया गया है. वहीं धार्मिक ग्रंथो के अनुसार सावन के महीने में भगवान गणेश की पूजा करने से कई गुना लाभ प्राप्त होता है. ऐसे ही सावन में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को भगवान गणेश के 12 नामों का उच्चारण करने से विशेष लाभ प्राप्त होता है.
हरिद्वार के ज्योतिषी पंडित श्रीधर शास्त्री ने लोकल 18 को बताया की चतुर्थी तिथि 8 अगस्त 2024 को होगी. शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन भगवान गणेश की पूजा पाठ, मंत्रो का जाप और उनके 12 नाम का उच्चारण करना विशेष लाभ होता है. वैसे तो हर महीने में चतुर्थी तिथि का दो बार आगमन होता है. लेकिन सावन के महीने में भगवान गणेश के 12 नामों के उच्चारण करने मात्र से ही जीवन में आई सभी परेशानियों और दुख दूर हो जाते हैं.
भगवान गणेश के 12 नाम
पंडित श्रीधर शास्त्री ने बताया कि भगवान गणेश के इन 12 नामों सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र और गजानन का उच्चारण गणेश चतुर्थी के दिन करने मात्र से ही बल बुद्धि का विकास होता हैं और व्यक्ति को सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.
भगवान गणेश के 12 नामों के मंत्र
ऊँ सुमुखाय नम:, ऊँ एकदंताय नम:, ऊँ कपिलाय नम:, ऊँ गजकर्णाय नम:, ऊँ लंबोदराय नम:, ऊँ विकटाय नम:, ऊँ विघ्ननाशाय नम:, ऊँ विनायकाय नम:, ऊँ धूम्रकेतवे नम:, ऊँ गणाध्यक्षाय नम:, ऊँ भालचंद्राय नम:, ऊँ गजाननाय नम:।।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi