बिलासपुर । मार्निंग वॉक पर निकली महिला का चेन खींच कर नकाबपोश बाइक सवार फरार हो गया। महिला ने पति के साथ थाने पहुंच कर घटना की शिकायत दर्ज कराई है। महिला की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार तिलक नगर निवासी डॉ. मेघा पति अरूण दाभडकर (58) डीपी विप्र महाविद्यालय में सहायक प्राध्यापक है। मेघा ने बताया कि सुबह 5 बजे पति अरूण के साथ अरपा नदी में बन रहे रिवर व्यू मिक्सिंग प्लांट के पास मार्निंग वाक करते हुए पहुंची थी। लगभग 5.35 बजे के आसपास बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से मेघा के पास पहुंचा और झपटमारी करते हुए मंगलसूत्र को लूट कर भाग निकला। महिला ने बताया कि झपटमारी के दौरान चेन का एक हिस्सा उसके हाथ में रह गया और आरोपी लाकेट सहित आधा हिस्सा लेकर भाग निकला। चेन स्नेचिंग का शिकार होने पर मेघा दाभडकर सिविल लाइन थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई है। चेन स्नेचिंग की घटना का पता चलते ही जिले में चेन छीन कर भागने वाला का हुलिया बता नाका बंदी की गई थी। घटना के बाद पुलिस के जवाब काफी प्रयास के बाद भी लुटेरे का पता नहीं लगा सके।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi