बिलासपुर । पेंड्रारोड चौकी में चेकिंग के दौरान आरपीएफ टीम को हर्री छोर पर एक थैला दिखाई दिया। थैले की चेकिंग करने पर पुलिस को 2 किलो गांजा मिला। पुलिस ने पता तलाश के बाद गांजा को लावारिस हालत में जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। पुलिस के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के पोस्ट प्रभारी उपनिरीक्षक जयमन कुजूर अपनी टीम के साथ पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन में सुरक्षा के लिहाज से चेकिंग अभियान में निकले थे। चेकिंग के दौरान टीम को हर्री छोर पर एक थैला दिखाई दिया। आरपीएफ ने थैले के संबंध में पता तलाश करने के दौरान जब कोई वारिस नहीं मिला तो थैले को खोल कर देखा तो पता चला कि थैले में गांजा तस्कर गांजे की तस्करी कर रहा था। तौल करने पर पता चला कि बैग में 2 किलो से अधिक गांजा था। आरपीएफ ने गांजा जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए बिलासपुर जीआरपी के सुपुर्द कर दिया। बिलासपुर जीआरपी मामले में अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi