बालोद.
बालोद जिले में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। शाम से ही जिले में भारी वर्षा हो रही है। गरज चमक भी देखने को मिल रही है। आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। दोनों किसान बताए जा रहे हैं। आषाढ़ माह के विदाई के समय खतरनाक बारिश ने दस्तक दी है। शाम से ही पूरे जिले भर में बारिश दर्ज की जा रही है।
वहीं रात तक क्षेत्र में बारिश हो रही है। आपको बता दें जब किसान के ऊपर बिजली गिरी तो उसका मोबाइल भी तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हुआ।
आपको बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने का पहला मामला सेमरकोना गांव से है। जहां पीपल पेड़ के नीचे बैठा सुकलाल पिता कवल सिंह उम्र 45 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। वह एक किसान था। बारिश हुई तो वह पेड़ के नीचे जाकर बैठ गया। जहां आकाशीय बिजली ने उसे चपेट में ले लिया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। वहीं दूसरा मामला लिमोरा गांव की है। जहां कृषक धरमु साहू का खेत में काम कर रहा था। वह घर को जाने ही वाला था। लेकिन आकाशीय बिजली गिरने से कृषक धरमू की मौत हो गई। आपको बता दें दोनों ही मामले बालोद थाना के क्षेत्र के हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। जांच शुरू कर दी गई है। वहीं दोनों शव को जिला अस्पताल लाया जा रहा है। देर शाम होने की वजह से आगे की कार्रवाई कल की जाएगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi