अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पिछले सप्ताह हुए जानलेवा हमले क बाद अब भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले राष्ट्रीय समारोह से पहले पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा के राष्ट्रीय राजधानी की पुलिस की ओर से स्नाइपर, उनके सहयोगी स्पॉटर्स और एफआर सीसीटीवी कैमरे तैनात करने की तैयारी की जा रही है।
खबरों के अनुसार, पुलिस की ओर से ड्रैगुनोव एसवीडी राइफलों के साथ निशानेबाजों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। खबरों के अनुसार, ड्रैगुनोव एसवीडी राइफलों की व्यावहारिक सटीकता 800 मीटर से अधिक है। खबरों के अनुसार, रूस निर्मित इन राइफलों को चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले निशानेबाजों को लाल किले और आसपास के रणनीतिक स्थानों पर तैनात किए जाने की तैयारी की जा रही है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi