अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2024 का टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी करवाया था. अमेरिका में पहली बार क्रिकेट का इतना बड़ा इवेंट होस्ट किया गया था. हालांकि को आईसीसी को अमेरिका में टी20 वर्ल्ड कप कराना बहुत महंगा पड़ गया. दरअसल यहां टी20 विश्व कप का आयोजन कराने से आईसीसी को 160 करोड़ से ज़्यादा नुकसान हो गया.
अमेरिका में क्रिकेट बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया था, जो असफल साबित हुआ. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के मुताबिक अमेरिका को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए होस्ट बनना आईसीसी को बहुत महंगा पड़ गया. आईसीसी ने यहां से 160 करोड़ से ज़्यादा का नुकसान झेला.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच अमेरिका में ही खेला गया था. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेज़बान अमेरिका और कनाडा के बीच हुआ था. वर्ल्ड कप की मेज़बानी के लिए अमेरिका में अस्थाई नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाया गया था, जिसे बाद में समाप्त कर दिया गया था.
हालांकि अमेरिका में सिर्फ ग्रुप स्टेज के ही मुकाबले खेले गए थे. भारत और पाकिस्तान समेत कई टीमों ने अमेरिका में ग्रुप स्टेज के मैच खेले थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज़ जैसी कई टीमों ने ग्रुप स्टेज के मुकाबले वेस्टइंडीज़ में खेले थे. ग्रुप स्टेज के बाद सुपर-8, सेमीफाइनल और फाइनल मैच वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में ही हुए थे.
2024 में पहला ऐसा टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जिसमें कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया था. हालांकि यह ऐतिहासिक वर्ल्ड कप आईसीसी के लिए अच्छा साबित नहीं हुआ. इस बड़े टूर्नामेंट में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल को बड़ी चपत लग गई.
टीम इंडिया ने जीता था खिताब
गौरतलब है कि 2024 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब टीम इंडिया ने जीता था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने बारबाडोस की सरज़मीं पर दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi