गौरेला पेंड्रा मरवाही.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में सांप के डसने से एक युवक की मौत हो गई। मरवाही थानाक्षेत्र के उसाड़ गांव में मवेशियों के लिए चारा निकालने के दौरान युवक को सांप ने डस लिया। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के मुताबिक, मरवाही थानाक्षेत्र के उसाड़ गांव के खुद्दी टोला निवासी विष्णु प्रसाद जब घर के आंगन में रखे मवेशियों के लिए चारा निकाल रहा था।
उसी दौरान वहां में छिपे हुए जहरीले सांप ने उसके हाथ में काट लिया। जिसके बाद विष्णु ने घरवालों के इसके बारे में जानकारी दी। विष्णु की हालत में बिगड़ने लगी, जिसके बाद घर वालों ने बिना देर किए विष्णु को मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। वहां पर डॉक्टरों ने विष्णु की गम्भीर स्थिति को देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर इलाज शुरू होने से पहले विष्णु की मौत हो गई। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में जैसे ही विष्णु की मौत की खबर आई तो गांव में मातम पसरा हुआ है। उधर, पुलिस मामले का जांच में जुट गई है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi