सोमवार की रात को धनोरा से चंदखुरी मार्ग पर एक अनियंत्रित होकर नाले के ऊपर बने पुलिया के नीचे गिर गई। कार को एक बीएसपी कर्मी चला रहा था। हादसे में उसे गंभीर चोट लगी और उसकी मौके पर मौत हो गई। पद्मनाभपुर पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बोरसी निवासी प्रशांत सिंह के रूप में की गई है। वो बीएसपी कर्मी था। सोमवार को उसके किसी दोस्त का जन्मदिन था और वो उसमें शामिल होने के लिए हनोदा चंदखुरी स्थित फार्म हाउस पर गया हुआ था। वहां पर पार्टी में उसने काफी शराब पी। सोमवार की रात को नाइट शिफ्ट की ड्यूटी थी। वो रात में करीब 10 से 11 बजे के बीच पार्टी से सीधे ड्यूटी जाने के लिए निकल गया।
रात में बारिश हो रही थी और बीएसपी कर्मी प्रशांत सिंह भी नशे में था। इसलिए वो गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और उसकी गाड़ी पुलिया के नीचे गिर गई। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पद्मनाभपुर पुलिस मौके पर पहुंची और बीएसपी कर्मी के शव व कार को बाहर निकाला। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi