New Delhi : दिल्ली में एक खेतिहर मजदूर ने ज्वैलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी। पुलिस ने आरोपी की पहचान कर चांदनी चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुलासा किया है कि पैसे की जरूरत की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया। अशोक विहार इलाके में इंस्टाग्राम पर गहने की दुकान का विज्ञापन देखकर एक खेतिहर मजदूर ने ज्वैलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगी। अपने डीपी पर गैंगस्टर की फोटो लगाकर ज्वैलर के बेटे को फोन कर जान से मारने की धमकी दी। तकनीकी जांच के जरिए पुलिस ने आरोपी की पहचान कर चांदनी चौक से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान विनीत पांडेय (22) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपी का किसी भी गैंगस्टर से कोई संबंध नहीं है। आरोपी ने खुलासा किया है कि पैसे की जरूरत की वजह से उसने वारदात को अंजाम दिया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi