नई दिल्ली । नरेला इलाके में मंगलवार देर रात घर में चोरी की नीयत से घुसे बदमाश ने पकड़े जाने पर एक शख्स पर कैंची से हमला कर दिया। घायल शख्स को तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मरने वाले की शिनाख्त मोहम्मद ताहिर के रूप में हुई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर पड़ोस में रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया मोहम्मद ताहिर सपरिवार बवाना जेजे कॉलोनी एफ ब्लॉक में रहते थे। ताहिर अपनी पत्नी के साथ बवाना औद्योगिक क्षेत्र इलाके में स्थित एक फैक्टरी में काम करते थे। परिवार वालों ने बताया कि मंगलवार रात ताहिर घर की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में सो रहे थे। जबकि पत्नी और बच्चे छत पर सो रहे थे। रात करीब पौने दो बजे एक बदमाश चोरी की नीयत से उनके घर घुस गया। बदमाश की आहट पर ताहिर की नींद खुल गई। उन्होंने उसे पकड़ने की कोशिश की।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi