छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी श्रीरामलला के दर्शन करने शनिवार को अयोध्याधाम जाएंगे।
मुख्यमंत्री इस मौके पर माता शबरी की पवित्र धरती शिवरीनारायण से बेर फल से भरे टोकरी भी उपहार स्वरूप रामलला को अर्पित करेंगे। इसके साथ ही सुगंधित विष्णुभोग चावल, कोसा वस्त्र, करी लड्डू, अनरसा और सीताफल सहित अन्य सामग्री भी भेंट करेंगे।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सहित मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित अयोध्या पहुंचेंगे। प्रभु श्रीराम का छत्तीसगढ़ के जनजातीय लोगों से गहरा स्नेह था। माता शबरी के जूठे बेर खाने का प्रसंग रामायण के मर्मस्पर्शी प्रसंगों में से एक है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi