भागलपुर. श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू हो रहा है. यहां के अजगैबीनाथ गंगा घाट पर कांवड़ियों का मेला लगता है. प्रशासन उनकी सुविधा के लिए तमाम तरह के इंतजाम कर रहा है. बैठकों का दौर जारी है. इस बार प्रशासन एक ऐप भी लॉन्च कर रहा है. कांवड़ियों को मेले से जुड़ी सारी जानकारी इस ऐप में मिल जाएगी.
विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में लाखों श्रद्धालु बाबा अजगैबीनाथ गंगा घाट पर जल भरने पहुंचते हैं. यहां से जल भरकर प्रस्थान करते हैं. इस साल नई व्यवस्था लागू की जा रही है. इसमें कांवड़ियों को गंगा घाट से लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम तक काफी सुविधाओं की जानकारी मिलेगी. जिला प्रशासन एक ऐप तैयार करवा रहा है. इसमें ये सारी जानकारी होगी.
ऐप करेगा गाइड
जिलाधिकारी नवल चौधरी ने बताया हम लोग कोशिश करते हैं कि कांवड़ियों को असुविधा न हो. इस बार टेंट सिटी का भी निर्माण किया जा रहा है. ताकि वो आराम कर सकें. हर एक जगह माइक लगाए जाएंगे. ताकि तुरंत अनाउंसमेंट करा सकें. इस बार एक ऐप बनाया जा रहा है. अगर कांवड़िया उसमें रजिस्ट्रेशन करते हैं तो उन्हें श्रावणी मेला से जुड़ी पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी. उन्हें ऐप के माध्यम से पता चलता रहेगा कि गंगा घाट पर कितने श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. देवघर में दर्शन में कितना वक्त लगेगा. ठहरने की कहां व्यवस्था है. गाड़ी कहां पार्क करें. आने जाने के लिए कौन से वाहन मिलेंगे वगैरह.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi