कबीरधाम.
कबीरधाम पुलिस ने बुधवार को नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है। एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि इस मामले को लेकर लड़की के परिजन ने 9 मई 2023 थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया कि उनकी लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने भगाकर ले गया है।
पुलिस ने धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया। बीते एक साल से पुलिस जांच कर रही थी। साथ ही दोनों की खोजबीन कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी रामसिंह मेरावी पिता धनउ मेंरावी उम्र 20 निवासी ग्राम मराडबरा ने लड़की को भगा कर ले गया है। पटवा बैहर में रखा है। इसी गांव से पुलिस की टीम ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग बालिका को बरामद किया है। नाबालिक बालिका ने पूछताछ में बताई कि आरोपी राम सिंह मेरावी शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर हैदराबाद ले गया था और वहां शारीरिक शोषण किया। कुछ दिन वहां रखने के बाद पटवा बैहर ले आया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 366, 376(2), (N) IPC और चार पॉस्को एक्ट जोड़ी गई। आरोपी से पूछताछ पर अपना अपराध करना स्वीकार किया।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi