तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले के शिवकाशी में मंगलवार को एक पटाखा निर्माण फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। इस धमाके में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। अग्निशमन विभाग ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए शिवकाशी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
धमाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इलाके से भारी मात्रा में धुआं निकलता हुआ दिख रहा है। राहत और बचावकर्मी इस समय घटनास्थल पर मौजूद है।
दो माह पहले भी हुआ था धमाका
इससे पहले 9 मई को भी शिवकाशी के पास एक पटाखा निर्माण कारखाने में जोरदार विस्फोट हुआ था। हादसे में पांच महिला श्रमिकों सहित आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं, बारह अन्य झुलस गए। पिछले कुछ सालों में भारत की पटाखा राजधानी में कई घातक विस्फोट हुए हैं। पिछले साल अक्टूबर में ही, एक पखवाड़े से भी कम समय में 27 लोग मारे गए थे। इस महीने, एक पत्थर की खदान में हुए विस्फोट में तीन लोग मारे गए।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi