सुकमा.
सुकमा में एक बार फिर से नक्सलियों के द्वारा एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। जहां आत्मसमर्पण कर चुके पूर्व नक्सली के घर में घुसकर दर्जन भर नक्सलियों ने पूर्व नक्सली की हत्या कर दी। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दो दर्जन से अधिक हथियारबंद नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
मामले की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी किरण चौहान ने बताया कि थाना क्षेत्र किष्टाराम के ग्राम सनमपेंटा में आत्मसमर्पित नक्सली बारसे मासा की नक्सली संगठन द्वारा हत्या करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिस पर थाना किष्टाराम मे अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही हैं। गौरतलब है कि मृतक बारसे मासा ने विगत कुछ दिनों पूर्व ही आंध्र पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था तथा वहां आत्मसमर्पण करने के उपरांत अपने ग्राम सनमपेंटा कुछ दिनों से निवास कर रहा था । मृतक बारसे मासा 2010 में नक्सली संगठन मे शामिल होने के उपरांत किष्टाराम क्षेत्र में सक्रिय रहा था ।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi