नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी आज कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के आवास पर पहुंचे और उन्हें बेटे के विवाह में शामिल होने का आमंत्रण दिया। सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी को बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने का आमंत्रण देने अंबानी उनके घर पर गए थे। उन्होंने बताया की अंबानी करीब 45 मिनट तक सोनिया गांधी के आवास पर रहे। अंबानी के 10 जनपद पहुंचने को लेकर जैसे ही पत्रकारों को खबर लगी तो कांग्रेस मुख्यालय में मौजूद कई पत्रकार और छायाकार सोनिया गांधी के आवास के बाहर खड़े हो गए। इसी बीच दो कारें सोनिया गांधी के आवास से बाहर आती दिखाई दी। बताया गया कि एक कार में अंबानी हैं जो सोनिया गांधी और उनके पुत्र तथा लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को आमंत्रण देने गए थे। उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी का विवाह 12 जुलाई को है और इसमें करीब 1000 प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi