हेमंत सोरेन आज शाम पांच बजे झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन में किया जाएगा।बता दें कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज ही हेमंत सोरेन को राजभवन बुलाया था। हेमंत सोरेन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं के साथ आज दोपहर राजभवन पहुंचे थे, जहां राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दे दिया था। हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। सरकार बनाने के लिए निमंत्रण मिलने के बाद हेमंत सोरेन सोशल नेटवर्किंग साइट पर इसकी जानकारी दी। राज्यपाल के साथ फोटो शेयर करते हुए उन्होंने सरकार बनाने का आमंत्रण देने के लिए शुक्रिया कहा।उन्होंने कहा, "महामहिम राज्यपाल महोदय का धन्यवाद। विरोधियों द्वारा रची गई लोकतंत्र विरोधी साज़िश के अंत की शुरुआत हो गई है। सत्यमेव जयते।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi