छतरपुर
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में चोरी के शक में एक महिला को सरेआम जमकर जूते और डंडे से पीटा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पुलिस के संज्ञान में आने के बाद अब पीटने वाले युवक की तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के छत्रसाल चौराहे का है. जहां पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर महिला को चोरी के शव में एक युवक ने डंडे और जूते से जमकर पीटा. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बने रहे. इस बीचकिसी शख्स ने मारपीट का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. जो कि अब तेजी से वायरल हो रहा है.
जब वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगी तो पुलिस हरकत में आई और पीटने वाले युवक की तलाश शुरू कर दी. हालांकि, वीडियो के आधार युवक की तलाश में जुटी हुई है. गौरतलब है कि पिछले दिनों पन्ना जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में डीजल चोरी के शक में एक युवक की जमकर पिटाई की गई थी. मामले की शिकायत करने पर पुलिस ने उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी थी. जिसके बाद उसने हरिजन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया था.
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi