भिलाई। टाउनशिप के गोलीकांड के मुख्य आरोपित कुख्यात गुंडा बदमाश अमित जोश मोरिश और उसका साथी सागर बाघ उर्फ डागी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी पतासाजी में जुटी है और उस पर नियंत्रण करने के लिए भी कार्रवाई कर रही है।शुक्रवार को पुलिस ने अमित जोश की बहन और जीजा के अवैध निर्माण और अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई की थी। उसकी बहन की आलमारी से पुलिस को वह ही पिस्टल मिली, जिससे अमित ने दोनों युवकों पर गोली चलाई थी।पिस्टल के साथ दो मैग्जीन और पांच जिंदा कारतूस बरामद किया गया। उसकी मां के घर की तलाशी में पुलिस को दो खाली कारतूस और चार जिंदा कारतूस मिले हैं। पुलिस ने उसकी मां, बहन और जीजा के खिलाफ प्राथमिकी की है और मां व जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उसकी बहन गर्भवती है। इस कारण से उसे गिरफ्तार नहीं किया है। इसके साथ ही अमित जोश को अपने घर पर आश्रय देने वाले भाटापारा बलौदाबाजार निवासी एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है।
एएसपी सुखनंदन राठौर और भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि गुंडा बदमाश अमित जोश मोरिश की मां बिज्जी मोरिश और उसके जीजा बी. लक्की जार्ज को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को उसकी मां के घर की तलाशी ली गई थी, जहां आलमारी से कारतूस के दो खाली खोखे और चार जिंदा कारतूस मिले।पूछताछ में बदमाश की मां ने पुलिस को बताया कि जेल से छूटने के बाद उसके बेटे अमित ने उसे ये गोलियां रखने के लिए दी थी। कारतूस के साथ ही उसके घर से अन्य आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की गई हैं। वहीं उसकी बहन बी. प्रिंयका जार्ज और जीजा बी. लक्की जार्ज के सेक्टर-पांच स्थित मकान के अवैध कब्जे के तोड़फोड़ के दौरान पुलिस को एक पिस्टल, दो मैग्जीन और पांच जिंदा कारतूस मिले थे।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi