सोनाक्षी सिन्हा पिछले कुछ समय से जहीर इकबाल के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। 23 जून को अभिनेत्री ने जहीर के साथ रजिस्टर्ड मैरिज की और फिर शानदार रिसेप्शन से महफिल में चार-चांद लगाया।
पर्सनल लाइफ में अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने के बाद नई-नवेली दुल्हन सोनाक्षी सिन्हा फिर से अपने काम पर लग गई हैं। शादी के बाद पहली बार उनका सामना भूत-प्रेत से होगा। अभिनेत्री की आगामी फिल्म ककुड़ा की अनाउंसमेंट कुछ दिन पहले ही हुई है।
सोनाक्षी सिन्हा का भूत से सामना
मुंज्या से बॉक्स ऑफिस पर तहलका लाने के बाद आदित्य सरपोतदार एक और हॉरर-कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने जा रहे हैं। मुंज्या तो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी लेकिन ककुड़ा On को ओटीटी पर उतारा जाएगा। इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी नजर आने वाली हैं। फिल्म से उनका पोस्टर भी रिवील कर दिया गया है।
तबाही से कैसे बचेंगी सोनाक्षी सिन्हा?
ककुड़ा में सोनाक्षी सिन्हा इंदिरा की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म के लेटेस्ट पोस्टर में सोनाक्षी के चेहरे पर खौफ दिख रहा है। उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "इंदिरा भूत-प्रेत में विश्वास नहीं करती, लेकिन ककुड़ा का क्रोध बहुत व्यक्तिगत होने वाला है। क्या वह इस तबाही से बच पाएगी?" पोस्टर से लग रहा है कि अभिनेत्री का सामना भूत से होने वाला है, जो उनकी जिंदगी तबाह करने के फिराक में है।
ककुड़ा में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा रितेश देशमुख और साकिब सलीम जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में होंगे। रोनी स्क्रूवाला निर्मित फिल्म में एक गांव में अभिशाप की कहानी बताई जाएगी। फिल्म थिएटर्स की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 12 जुलाई से स्ट्रीम होगी।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi