बेमेतरा.
बेमेतरा जिले में हुई लूट और हत्या मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। सभी चार आरोपी नाबालिग हैं। मामला जिले के नांदघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी मारो का है। चौकी प्रभारी कृष्ण कुमार क्षत्री ने बताया कि बीते 17-18 जून की दरम्यानी रात मुंगेली निवासी दूजराम जायसवाल, महेतरु सिंह जगत व राघवेंद्र सिंह जगत धान बेचने भाटापारा मंडी अपने बाइक से जा रहे थे।
रात करीब 1.30 बजे सेमरिया घाट शिवनाथ नदी पुल के ऊपर ग्राम अमलडीहा पहुंचे थे कि पीछे अमलडीहा तरफ से एक बाइक में चार अज्ञात व्यक्ति उनके वाहन के सामने आ गए। दुजराम के साथ मारपीट करते हुए मोबाइल, पर्स और 4500 रुपये लूट लिए। राघवेंद्र सिंह जगत से मारपीट की। महेतरू महेंद्र सिंह जगत के पेट में धारदार वस्तु से हमला कर हत्या कर दी। मौके से फरार हो गए। इस घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 341, 394, 397, 302 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पुलिस ने चार नाबालिग को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में इन लोगों को वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, चाकू, लूटा गया मोबाइल, पर्स को जब्त किया है। इन्हे किशोर न्याय बोर्ड बेमेतरा के समक्ष पेश किया गया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi