पंजाब।पुलिस ने गत मंगलवार को फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर 37 लोगों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में यह बात सामने आई कि इस फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके काम के हिसाब से 12 से 30 हजार रुपये वेतन पर रखा हुआ था, जबकि खुद किंगपिन करोड़ों रुपये कमा रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार मोहाली ही नहीं गुजरात में बैठे किंगपिन ने कई जगह अपने ऐसे फर्जी कॉल सेंटर खोल हुए हैं। मोहाली पुलिस ने अब गुजरात पुलिस से संपर्क किया है और किंगपिन को पकड़ने के लिए एक टीम मोहाली से रवाना भी की गई है। यह एक बड़ा नेक्सस है जो विदेश बैठे लोगों को ठग रहा है।
पूछताछ में यह भी बात सामने आई है कि आरोपियों के हर ऑफिस में 25 से 30 लोगों का स्टॉफ होता है। वहीं, इस फर्जी कॉल सेंटर में काम करने वाले पकड़े गए युवक युवतियों ने पूछताछ में बताया कि वह केवल यहां ट्रेनिंग ले रहे थे। पुलिस का कहना है कि उक्त सभी लोगों को अच्छे से मालूम था कि यह कॉल सेंटर फर्जी है। इस कॉल सेंटर में हर कर्मचारी की प्रोफाइल सेट की हुई थी। यहां काम करने वाले किसी कर्मचारी को (कॉल करने व उसे अटेंड करने) की ड्यूटी दी गई थी। कोई बैंकर्स बनकर बात करता थात तो किसी को बैंक ब्रांच का अधिकारी बनाया गया था और कोई ई-मेल का रिप्लाई करने की ड्यृटी दे रहा था।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi