भारतीय स्टेट बैंक ने शेयर मार्केट को बताया कि उसने बॉन्ड जारी करके 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। यह राशि बैंक ने इंफ्रा प्रोजेक्ट को फंडिंग करके जुटाए हैं। बैंक ने यह फंड 7.36 फीसदी की कूपन रेट पर जुटाया है।एसबीआई ने शेयर बाजार को बताया कि इस फंडिंग के लिए उन्हें निवेशकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। निवेशकों ने 19,884 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियों लगाई है। इसका बेस इश्यू साइज 5,000 करोड़ रुपये है, जिसपर निवेशकों से चार गुना से ज्यादा अभिदान मिला है।बॉन्ड को लेकर कुल 143 बोलियां लगाई गई हैं। यह बोलियों से विविधता के साथ व्यापक भागीदारी का संकेत देती है।एसबीआई ने बताया कि निवेशक भविष्य निधि , पेंशन फंड , बीमा कंपनियां , म्यूचुअल फंड , कॉरपोरेट्स आदि से थे।बैंक ने कहा कि इस बॉन्ड के जरिये होने वाली इनकम का इस्तेमाल इंफ्रा और किफायती आवास के लिए किया जाएगा। इसके अलावा दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जाएगा।निवेशकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर बैंक ने सालाना देय 7.36 प्रतिशत की कूपन रेट पर 10,000 करोड़ रुपये स्वीकार करने का निर्णय लिया है।
Samachaar Today Latest & Breaking News Updates In Hindi